मेरठ, नवम्बर 23 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में शुक्रवार देर रात एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवती के शव को दफना दिया। वहीं, अचानक हुई मौत को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं जबकि थाना पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है। सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में युवती की शुक्रवार देर रात अचानक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि युवती की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवती के शव को दफना दिया। वहीं, मौत की सूचना और उससे पहले की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं होने के कारण लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। उधर, थाना प्रभारी अजय श...