चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। सरधुवा थाना क्षेत्र के नहरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। परिजन युवती की मौत पथरी की बीमारी से होना बता रहे है। पुलिस का कहना है कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। नहरा निवासी देव सागर उर्फ बबुली तिवारी की 18 वर्षीया बेटी बिन्नू उर्फ स्नेहा की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी राजापुर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर रेफर होने के बाद परिजन उसे कौशांबी के मंझनपुर ले गए। यहां हालत में सुधार न होने पर उसे परिजन लेकर प्रयागराज जा रहे थे। तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका की नानी की सूचना पर शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना था कि बिन्नू पथरी से पीड़ित थी। जिससे ...