प्रयागराज, जून 18 -- कैंट थाना क्षेत्र के नेवादा की एक युवती की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। वह मंगलवार की शाम घर से निकली थी। दूसरे दिन बुधवार की सुबह घर के पीछे नाले में उसका शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सांस नली अवरुद्ध होने से मौत होने की पुष्टि हुई है। नेवादा निवासी धर्मेंद्र भारतीया की 25 वर्षीय बेटी सोनम एक लॉन्ड्री में काम करती थी। वह मंगलवार की शाम लगभग सात बजे घर से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकली थी। घंटों बाद भी नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। दूसरे दिन बुधवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर के पीछे नाले में सोनम का शव औंधेमुंह पड़े देखा। नीलम की नाले में गिरकर मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सोनम मुंह के बल नाले में पड़ी थी।...