अमरोहा, जनवरी 28 -- थाना आदमपुर के कस्बा ढवारसी के नजदीक बाग में आम के पेड़ पर लटके मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हुई है। हालांकि पुलिस मान रही है कि युवती आसपास के ही किसी गांव की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने कस्बा निवासी डा. योगेंद्र त्यागी के बाग को ठेके पर ले रखा है। सोमवार शाम ठेकेदार बाग की सिंचाई करने गया था। इस दौरान उसने देखा कि आम के पेड़ पर करीब 20 वर्षीया युवती का शव लटक रहा है। युवती के गले में अपना ही दुपट्टा कसा हुआ था। चप्पल पेड़ के पास रखे थे। ठेकेदार उल्टे पैर कस्बे में लौट आया और ग्रामीणों को खबर की। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। खबर लगते ही थानाध्यक्ष सुकर्मपाल राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को नीचे उतारकर शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली। थाना अध्...