हापुड़, फरवरी 21 -- युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद से युवक युवती की दूसरी जगह शादी होने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती के पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री गाजियाबाद में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाती थी। बाइक रिपेयर की दुकान पर काम करने वाले युवक ने पुत्री को प्रेम जाल में फंसा लिया था। मामले की जानकारी होने पर पुत्री को कोचिंग भेजना बंद कर दिया था। युवक पुत्री की दूसरी जगह शादी होने पर फोन कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि युवक पुत्री के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है...