कौशाम्बी, जून 22 -- पइंसा इलाके में रहने वाली युवती की शादी तय होने से आहत होकर उसके प्रेमी ने शनिवार की शाम जहर निगल लिया। उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने स्थिति चिंताजनक बताई है। पइंसा इलाके की युवती का क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाले रिश्तेदारी के युवक से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पहरा लगा दिया। फिर भी युवक-युवती चोरी-छिपे मुलाकात करते थे। ऐसे में परिवार वालों ने अभी हाल ही में युवती की शादी फतेहपुर में तय कर दी। इसकी जानकारी युवक को हुई तो शनिवार की शाम उसने जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवारीजनों के होश उड़ गए। परिवारीजनों ने आननफानन युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्रयाग...