गोरखपुर, जुलाई 16 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल इलाके के एक गांव में युवती से एकतरफा प्यार में मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती की शादी तय होने की जानकारी होने पर युवक ने पहले युवती से मारपीट की फिर घर जाकर नींद की गोलियां खा लीं। इसके बाद युवक के घरवालों ने भी युवती के घर जाकर विवाद किया। पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि गांव का ही एक लड़का काफी दिनों से बेटी को परेशान करता है। वह जहर खाने की धमकी देकर बेटी पर मोबाइल से बातचीत करने का दबाव बनाता था। कई बार उसके दबाव में बेटी ने बातचीत भी कर ली थी। लेकिन, अब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा था। जानकारी होने पर बेटी की शादी तय कर दी। इस बारे में पता चलने पर दस जुलाई को युवक घर पहुंच गया और शादी का दबाव बना...