बुलंदशहर, अगस्त 4 -- नगर क्षेत्र के एक गांव को युवती की अलीगढ़ के युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता के विरोध करने पर वीडियो वायरल करने से रोकने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड की गई। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में एक गांव निवासी पीड़िता युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि अलीगढ़ का एक युवक अल्तमश उसको कई माह से लगातार परेशान कर रहा है। आरोपी युवक द्वारा उसके फोटो लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी भी अपने फोन में खोल रखी है। उसके विरोध करने पर 50 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने रुपए देने से इंकार कर दिया तो आरोपी का कहना था कि वह इसी तरह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करता रहे...