दरभंगा, नवम्बर 4 -- जाले। नगर परिषद जाले के वार्ड संख्या 12 निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी निरंजन कुमार मेहता के घर से गत एक नवंबर की अलसुबह मोरो थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री रिमझिम कुमारी की लाश मिलने के मामले में स्थानीय थाने में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के नाना मोरो थाना क्षेत्र के कोलहंटा गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के आवेदन पर नगर परिषद जाले के निरंजन कुमार मेहता, धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार धीर, भारती कुमारी और सुमन कुमारी के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एफआईआर में कहा गया है निरंजन कुमार मेहता के पुत्र अजय कुमार धीर ने नौकरी दिलवाने के नाम पर रिमझिम से पहले 11 लाख रुपए की ठगी कर ली और नौकरी नहीं मिलने पर राशि लौटाने के बदले ...