उन्नाव, जनवरी 5 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के कुशलपुर सातन गांव के रहने वाले युवक की पत्नी ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर गांव के दो भाइयों पर बदसलूकी, गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि गांव के निवासी सूरज पुत्र शेखर आए दिन रास्ते में आते जाते समय मुझसे अश्लील टिप्पणियां करते हैं। मेरे द्वारा मना करने पर सूरज व उसका भाई पवन अपमानित करते हैं। 3 जनवरी सुबह दरवाजे पर वह काम कर रही थी। तभी सूरज अपने भाई पवन के साथ आया और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों लोगों ने मुझे खींचकर मारपीट की। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया है कि मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...