कन्नौज, मई 30 -- कन्नौज। नोएडा में रहकर निजी कंपनी में काम करने वाली युवती को नशीली गोली खिलाकर 15 दिन तक शारीरिक शोषण के बाद युवती की मौत हो गई। मामले में पीड़िता की मांग ने गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही बेटी के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग भी की है। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं । सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी दो पुत्रियां नोएडा में रहकर निजी कंपनी में जॉब कर रही थी। बड़ी पुत्री की शादी होने के बाद छोटी पुत्री अलग रूम में रहने लगी। वहीं पड़ोस में गांव के दो लड़के भी रह रहे थे। इन लड़कों ने उसकी पुत्री को गुमराह कर दिया और अपने कमरे में ले गए। जहां दोनों ने 15 दिन तक उसके साथ रेप किया । इस दौरान उसे न...