लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में एक कंपनी में काम करने वाली झारखंड की युवती की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पिता ने उसके एक परिचित पर हत्या का आरोप लगाया है। चौकी व थाना स्तर से कार्रवाई न होने पर मृतका के पिता ने डीसीपी को प्रार्थना पत्र दिया। डीसीपी ने एसीपी को जांच दी है। झारखंड के कोडरमा स्थित डोमर्चाच निवासी रमेश कुमार के मुताबिक बेटी खुशी कुमारी (22) सुशान्त गोल्फ सिटी के एक अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रह कर एक कंपनी में जॉब करती थी। 28 अगस्त की रात एक व्यक्ति ने सूचना दी कि आपकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया हैं। उसे पीजीआई क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसपर वह परिवार के साथ पहुंचे। जहां कुछ घंटे बाद बेटी की मौत हो गई। आरोप है कि पुत्री के मोबाइल से वाट्सएप, गैलरी ...