पीलीभीत, अगस्त 13 -- कलीनगर। नेपाल सीमा पर नाले में पडे मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना माधोटांडा गांव अंदर बूंदीभूड के रहने वाले बेचन राजभर की पुत्री सोनम दस अगस्त को घर से खेत पर जाने की बात कहते हुए निकली थी। इसके बाद वह गायब हो गई थी। पुत्री की परिजनों ने हर स्थान और नाते रिश्तेदारों के यहां तलाश की। कुछ पता नहीं चल सका था। सोमवार की शाम नेपाल सीमा पर नाला नंबर सात में कुछ लोगों ने एक शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आशंका पर परिजन भी मौके पर पहुचं गए। परिजनों ने गायब हुई उनकी पुत्री के रूप में उसकी पहचान की। मामले को लेकर मृतका के पिता ने थाने में हत्या की तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी पुत्री अचानक से गायब हो गई ...