अमरोहा, अगस्त 5 -- तीन दिन से लापता युवती का शव जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिलने की घटना में थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पिता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने वाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी। बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। थाना क्षेत्र के गांव खुंगावली निवासी एक युवती बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। बाद में पता चले चला था कि गांव का ही निवासी युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। युवती के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस के मुताबिक युवती का शव गांव खुंगावली के पास वन विभाग के जंगल में ...