शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- बदनामी के डर से एक युवती ने जान दे दी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाने में दी तहरीर में ग्रामीण ने बताया था कि उसके गांव में पानी की टंकी बन रही है। पानी की टंकी पर जितेश यादव निवासी गाव आजमाबाद गढ़िया रंगीन काम कर रहा था। जीतेश ने उसकी बेटी को 18 फरवरी को फोन करके बुलाया। बेटी को जाते हुए पड़ोसी ने देखा और उसने बताया कि तुम्हारी बेटी गांव के बाहर जा रही थी। तभी बेटी को ढूंढने के लिए निकले। इसी दौरान बेटी की आवाज सुनाई दी। वह चीख रही थी। टार्च की रोशनी डाली तो बेटी तालाब के किनारे मौजूद थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जितेश यादव, सुरजीत यादव व संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...