देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में कोतवाली पुलिस सोमवार की रात केस दर्ज कर लिया। मृतका के जीजा की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी। साथ ही उसी अस्पताल में गोरखपुर का रहने वाला एक युवक भी काम करता है। शुक्रवार की देर शाम युवती घर पहुंची तो उसकी स्थिति खराब हो गई। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवती के बहनोई जावेद अख्तर निवासी पटेल नगर पश्चिमी बरहज का आरोप हैकि मेरी साली को विवेक नागर निवासी जंगल नंदलाल सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर आए दिन परेशान करता था और...