हरिद्वार, सितम्बर 6 -- युवती की मौत के मामले ने मां ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुष्पा देवी निवासी कबाड़ी बस्ती, लालजीवाला ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी पूर्णिमा का विवाह वर्ष 2022 में विशु कुमार से हुआ था। विवाह के बाद भी रजत नाम का युवक उसे लगातार परेशान करता रहा। रजत ने दो बार दामाद पर जानलेवा हमला भी किया था। पुष्पा देवी का आरोप है कि 11 जुलाई की शाम किसी परिचित ने सूचना दी कि पूर्णिमा को जहरीली वस्तु खिलाई गई है और उसकी हालत गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...