गौरीगंज, सितम्बर 28 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही एक युवक पर अपनी मृत बेटी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शिकायती का कहना है कि गांव का युवक अजय यादव उनकी बेटी को परेशान करता था। कई बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उन्होंने बेटी की शादी रायबरेली जनपद में कर दी थी। शिकायती का आरोप है कि शादी के बाद युवक ने बेटी की फोटो अपने साथ लगाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर उनकी पुत्री को बदनाम किया। इसी बीच उनकी बेटी की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गयी। बेटी की मौत के बाद भी आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उनकी मृतक पुत्री की फोटो अपने साथ लगाकर सोशल मीडिया स्टेटस पर डालने लगा। इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है। एसएचओ ...