मैनपुरी, सितम्बर 15 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी घटना के पांच दिन बाद भी नहीं हो पायी है। 10 सितंबर को युवती ने फांसी लगाई थी। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में है लेकिन वह घर से भाग निकला है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर उस समय पुलिस को नहीं दी गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयी तो युवती के गर्भवती होने की पुष्टि हुई, इसके बाद तहरीर दी गई तो एसपी ग्रामीण राहुल मिठास के निर्देश पर ग्रामवासी युवक अभिषेक उर्फ छोटू के खिलाफ आत्महत्या के लिए ...