लखनऊ, दिसम्बर 2 -- गोमतीनगर विशालखंड दो में रिटायर आईएएस के घर पास मृत मिली 35 वर्षीय रेखा की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और गहरा गया। तीन डॉक्टरों के पैनल ने मंगलवार तड़के पोस्टमार्टम किया। पीएम रिपोर्ट में उसके सिर और पैर की एड़ी पर चोट मिली है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इस लिए विसरा और हार्ट जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा स्लाइड भी बनाई गई है। पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि रेखा अलीगंज से गोमतीनगर तक कैसे पहुंची? उसके साथ कोई था अथवा नहीं? उसे दीवार से सहारे उसका शव सटाकर कौन रख गया? तफ्तीश के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने चार टीमें गठित की हैं। एक टीम घटनास्थल के आस पास एक्टिव मोबाइल नंबरों की तफ्तीश कर रही है। उधर, रेखा के भाई राकेश ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। सोमवार को रेखा...