बिजनौर, जुलाई 8 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लोग सोमवार शाम हल्दौर थाने में एक युवती का शव लेकर पहुंचे और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप था कि दो दिन पूर्व पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म किया और फिर गला घोट दिया। इसके बाद मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हल्दौर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार के लोग सोमवार शाम अपनी 22 वर्षीय बेटी का शव लेकर थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व पड़ोसी युवक ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी से दुष्कर्म किया। विरोध और मामला खुलने के डर से युवक ने उनकी बेटी का गला घोट दिया, जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। युवती को मृत समझकर आरोपी युवक मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद जब पर...