प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- लालगंज। उदयपुर थाने के परसपुर अमावां निवासी 21 वर्षीय युवती ने 15 जून को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर आए परिजनों ने गांव के पास ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में युवती की मां ने गांव के ही रहने वाले सुनील के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि आरोपी का बेटी के साथ प्रेम संबंध था। आरोपी ने 15 जून को शादी करने से मना कर दिया। इससे बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया और जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...