बहराइच, जून 22 -- पति किसी अन्य प्रांत में कर रहा मजदूरी चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो वर्ष का है बालक बहराइच, संवाददाता। मायके में आई युवती का शव शनिवार रात घर में कुंडे से दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। जिसके चलते मायके वालों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी में रखवाया गया है। युवती का पति मजदूरी के सिलसिले में किसी दूसरे प्रांत में है। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम ने भी तहकीकात की है। मटेरा थाने के जौकहा सालारपुर निवासी मंजूर ने अपनी बेटी 24 वर्षीय मैसूरजहां उर्फ सुधरी की शादी 2020 में दरगाह थाने के जौहरा निवासी एजाज से की थी। उसके एक दो वर्ष का बालक भी है। इस समय मैसूरजहां अपने मायके आई हुई थी। उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया है। शनिवार रात मैसू...