बदायूं, दिसम्बर 15 -- दातागंज, संवाददाता। गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद आठ दिन से लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवार और शहर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की और पुलिस से युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई। दरअसल, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सात दिसंबर को युवती के लापता होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से परिवार के लोग लगातार युवती को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगा रहे थे, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो युवती को बरामद कर सकी और न ही उसका कोई सुराग मिल पाया। इसकी वजह से परिवार के लोगों को युवती के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। इसी को लेकर रविवार को परिवार का गुस्सा फूटा और परिवार के लोगों ने शहर के व्यापारियों के साथ कोतव...