बिजनौर, मार्च 12 -- बिजनौर। युवती बरामदगी की मांग को लेकर मंगलवार को एक पक्ष ने कोतवाली शहर व एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के तीन दिन बाद भी कोतवाली शहर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। आरोप है कि चौकी इंचार्ज तो खुलेआम आरोपियों की मदद कर रहा है। एसपी ने युवती को शीघ्र बरामद करने का आश्वासन दिया, जिसपर ग्रामीण शांत हुए। एसपी अभिषेक झा ने युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमें लगाई है। मंगलवार को कोतवाली शहर के गांव इटावा निवासी सैकड़ों ग्रामीणों ने चार दिन पूर्व बहला-फुसलाकर ले जाई गई युवती की बरामदगी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है तथा बेगावाला चौकी प्रभारी दूसरे पक्ष से मिलकर उनकी मदद कर रहे हैं।...