मेरठ, दिसम्बर 30 -- सरधना। मिलक गांव से अपह्रत किशोरी का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। परिजन सोमवार को एक बार फिर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से किशोरी को बरामद करने की मांग की। पुलिस ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया। बता दें, कि मिलक से एक युवक अपनी ही भतीजी को लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। करीब एक सप्ताह बीतने को है, लेकिन अभी तक किशोरी का पता नहीं लग पाया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास कर रही है। सोमवार को किशोरी पक्ष के लोग थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से किशोरी की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही उसको बरामद कर लिया जाएगा। उधर, पुलिस ने आरोपी पक्ष से कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।

हिंदी हि...