टिहरी, जुलाई 13 -- स्थानीय युवती के निजी फोटाग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की साजिश रचने वाले दिल्ली के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साइबर सेल ने उसके सभी सोशल मीडिया एकाउंट भी फ्रीज कर दिए हैं। थाना चंबा में इस संबंध में आईटी ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी व नई टिहरी कोतवाल अजय कुमार जाटव ने बताया कि आरोपी युवक इस युवती का जानने वाला था। लेकिन उसने युवती की निजता का हनन करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी कई निजी फोटो अपलोड कर दी। मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने साइबर एक्सपर्ट सहित चंबा थाना को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। बताया कि बीती शनिवार शाम को एक्टिव सर्विलांस के जरिए आरोपित अंकित पुत्र राम निवासी अमर कालोनी लोनी रोड शाहदरा दिल्ली को चंबा से गिरफ्तार किया गया...