गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन का मोबाइल 9 दिसम्बर 2024 को गुम हो गया था। अब उसी मोबाइल का उपयोग करके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बनाकर उनकी बहन की फोटो के साथ अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। पोस्ट में गंदे गाने डालकर गाली वाले कमेंट भी कर रहा है। जिससे उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है। इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...