बहराइच, अक्टूबर 30 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा इलाके के जोलाहनपुरवा में एक युवती की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में मृतका के पिता ने दामाद पर बेटी को पीट पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता के मुताबिक उसकी बेटी को आए दिन मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। बेटी की सड़क पर पिटाई से मौत की सूचना पर जब वह पहुंचा। पता चला कि बेटी की मौत हो गई है। दामाद मौके से फरार है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की। पीड़ित परिजन गुरूवार को एसपी कार्यालय पहुंचे, वहां तहरीर दिऐ है। नानपारा कोतवाली के इटहा के मझरे जोलाहनपुरवा निवासी कल्लू पुत्र अब्बास ने अपनी बेटी शहनाज की शादी 12 वर्ष पूर्व इसी गांव निवासी इंसान अली पुत्र इरशाद से की थी। शादी के बाद से ही इंसान अली शहनाज को मारपीट कर उत्पीड़न करता था। काफी समझाने के बावजू...