रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- सितारगंज, संवाददाता। एक युवती ने अपने तीन भाइयों समेत चार लोगों पर पढ़ाई छुड़वाने, कॉलेज फीस जमा न कराने, उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर तीन भाइयों व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वार्ड तीन निवासी मनीषा रस्तोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता मनोज रस्तोगी का 28 मार्च 2025 को निधन हो गया था। इसके बाद से ही परिवारजन उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। मनीषा ने बताया कि वह रुद्रपुर स्थित एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के पांचवें सेमेस्टर की छात्रा है। आरोप है कि परिजन उसकी पढ़ाई छुड़वाना चाहते हैं और पिता के निधन के बाद कॉलेज की फीस भी जमा नहीं कराई गई, जिसके चलते वह पांचवें सेमेस्टर ...