इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा। बढ़पुरा क्षेत्र के एक गांव के युवक ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसकी बहन की निजी फोटो और वीडियो को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि आरोपी न केवल फोटो-वीडियो वायरल कर रहा है, बल्कि उन्हें उसके रिश्तेदारों और जान-पहचान वाले लोगों को भी भेज रहा है, जिससे परिवार की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंच रहा है। आरोपी की इस हरकत से उसकी बहन मानसिक रूप से बेहद परेशान है और पूरा परिवार दहशत में है। युवक ने बताया कि इसके संबंध में उसकी बहन पहले भी पुलिस को आवेदन दे चुकी है, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवक ने शिकायत के साथ आरोपी के भेजे गए चैट के स्क्रीनशॉट और अन्य डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं, ताकि जांच में मदद मिल सके। पुलिस ने प्...