बुलंदशहर, जुलाई 21 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक ने पसंदीदा युवती की शादी दूसरे युवक से होने पर उस पर हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने अपने मामा के साथ मिलकर पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। देहात पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में छज्जूगी माजरा ग्यासपुर निवासी पीड़ित शंकर पुत्र चरन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि गांव का ही एक युवक सनी उससे रंजिश मानता है। पीड़ित के अनुसार सनी के मामा सोनू उसकी शादी के बिचौलिया थे। जिस युवती रिंकी से उसकी शादी कराई गई है, सनी उससे करना चाहता था। इसके चलते आरोपी सनी द्वारा कई बार शराब पीकर पीड़ित के साथ गाली गलौज भी की गई है। आरोप है कि 16 जुलाई के रात को सनी द्वारा पीड़ित को बुरी बुरी गालियां दी गई। गालियां देने से ...