नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कोटला मुबारकपुर स्थित किराए के मकान में युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में आठ अक्तूबर को युवती के प्रेमी को हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हिमांशु ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने युवती के मोबाइल में उसकी एक अन्य युवक के साथ फोटो देख ली थी। इसके बाद उसने गुस्से में प्रेमिका को चाकू से गोद डाला। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस को 7 अक्तूबर की शाम प्रताप गली, नानक चंद बस्ती स्थित एक घर की सीढ़ियों पर खून फैले होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और इमारत की पहली मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा खोला, तो वहां 25 वर्षीय युवती खून से लथपथ पड़ी थी। उसके चेहरे, गर्दन और कंधे पर चाकू से वार के गंभीर घाव थे। प...