रामपुर, दिसम्बर 19 -- युवती के अपहरण के बाद उसको तलाश कर रही शाहबाद पुलिस गुरुवार को बदायूं पहुंची। वहां से पुलिस ने मंदिर के बाबा के एक साथी को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने लेकर आए है। पुलिस को शक है कि युवती के अपहरण में बाबा ने मदद की है। शाहबाद कोतवाली थाना क्षेत्र से एक निवासी युवती बीते कुछ दिनों पहले गायब हो गई थी। इस मामले में कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गरुईया में खेरे मंदिर पर रहने वाले बाबा पर शक जताया। इसको लेकर गुरुवार को शाहबाद की पुलिस ने गरूईया पहुंचकर दबिश दी। शाहबाद पुलिस ने गांव में मंदिर और अन्य स्थानों पर बाबा की तलाश की मगर बाबा कहीं पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश करते हुए पड़ोसी गांव बागरपुर में भी पहुंची और यहां पर बाबा के एक साथी को हिरासत में ले लिया। पुलिस बाबा के साथी को पूछताछ के लिए लेकर आई है। ...