गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती से जान पहचान बढ़ाकर जबरन शादी करने और बेचने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने खोड़ा थाना और नंदग्राम थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर खोड़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नंदग्राम थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली पीड़ित युवती के अनुसार वह पहले खोड़ा थाना क्षेत्र में किराए पर रहती थी। जिस मकान में वह रहती थी। कुछ दूर आदित्य राजपूत रहता था। पीड़िता ने बताया कि छोटी बहन का नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराना था। आदित्य ने कहा कि वह एडमिशन करवा देगा। इसके लिए तीन लाख रुपये मांगे थे। पीड़िता रकम दे दी। आदित्य ने बताया कि तीन लाख रुपये में एडमिशन, फीस जमा होने के साथ ड्रेस ...