बहराइच, नवम्बर 16 -- बहराइच,संवाददाता। नवाबगंज थाने के अवधूत गांव में सात नवम्बर को युवती सबीना (27) की लाश मौत के मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है। युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला था। सबीना के पिता रामनगर सेमरा निवासी जाहिद अली पुत्र दरगाही के मुताबिक उसने अपनी बेटी सबीना की शादी नानपारा कोतवाली के मुरावनपुरवा निवासी ननकुन्ने पुत्र कपिल से की थी। आठ माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते सबीना ननकुन्ने को छोड़ अवधूत गांव निवासी छोटकऊ पुत्र मोगरे के साथ रहने लगी। जिस पर उसकी पहली पत्नी, उसकी बेटियां मारपीट कर उत्पीड़न करती थी। इनकी मारपीट से त्रस्त बेटी ने खुदकुशी कर ली। पीड़ित पिता ने सात नवम्बर को एफआईआर दर्ज कराए जाने को तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नही किया था। एसपी के यहां शिकायत पर नौ दिन बाद छोटकऊ, उ...