बहराइच, जुलाई 12 -- कैसरगंज, संवाददाता। एक युवती की लाश शुक्रवार रात कमरे में फंदे से लटकती मिली । सूचना पर पहुंचे मायके वालो ने दहेज के लिए हत्या की तहरीर पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कैसरगंज थाने के बेलनापारा निवासनी 35 वर्षीय रिंकी पत्नी ओमप्रकाश की लाश शुक्रवार रात में कमरे में फंदे से लटकती मिली । इसकी भनक पाकर शनिवार सुबह मृतका के मायके वाले बेटी की ससुराल आए ।उन्होंने थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार जरवलरोड थाने के के अठ्ठैसा निवासी मंशा राम ने अपनी बेटी रिंकी की शादी 4 दिसंबर 2024 को ओम प्रकाश से की थी। शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल वाले रिंकी पर बाइक और एक लाख नकद लाने का दबाव बना रहे थे। एसएचओ सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रिंकी के पति ओम प्रकाश, ससुर विशम्भर और सा...