कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवती की अश्लील फोटो विभिन्न मोबाइल नंबरों व सोशल साइट प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम अकाउंट से परिजनों को भेजने का आरोप लगा पीड़ित पिता ने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। पीड़ित पिता का आरोप है कि पुत्री का गलत तरीके से फोटो को एडिट करके एक युवक लगातार उन्हें मैसेज कर रहा है तथा युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मामले में उन्होंने बीते 14 नवंबर को साइबर थाने में तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अश्लील फोटो सोशल साइट के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगा कर एक मनबढ़ बीते अक्टूबर माह से परिजनों को परेशान कर रहा है। तमकुहीराज पुलिस को दि...