संभल, फरवरी 2 -- थाना बनियाठेर के एक गांव में शनिवार को एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता ने गांव एक युवक पर सोशल मीडिया पर पुत्री का फोटो वायरल किए जाने की धमकी से क्षुब्ध होकर फांसी लगाए जाने का आरोप लगाया है। पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव निवासी पिता ने बताया कि उसकी पुत्री कुछ दिन पूर्व झारखंडी के शिव मंदिर पर पूजा करने गई थी। इसी दौरान गांव के एक युवक ने उसका फोटो खींच लिया। इसके बाद वह लगातार पुत्री पर शादी किए जाने का दबाव बना रहा था। पुत्री के मना करने पर फोटो वायरल किए जाने की धमकी देने लगा। इसी आहत होकर पुत्री ने घर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...