लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- पढुआ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती के जहर खाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित किया गया है। उधर परिजनों की तहरीर पर पुलिस मंगेतर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आत्महत्या के प्रति उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढुआ थाना क्षेत्र के गांव गोसाईंपुरवा निवासी जसकरन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह की बहन 22 वर्षीय जसप्रीत कौर की शादी गुरुशिमरन सिंह पुत्र रनदोज निवासी कबीर गंज थाना हजारा पीलीभीत के साथ तय हुई थी। बताया जाता है कि 2 जून 2025 को उनकी सगाई भी हो गई थी। जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। लेकिन गुरशिमरन सिंह के अचानक शादी से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर लड़की ने पांच दिसंबर को घर पर ही जहर खा लिया। इसमें उसकी हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद घर वालों को मामले की जानकारी हुई।...