लखनऊ, फरवरी 27 -- निगोहां इलाके में 20 वर्षीय युवती आत्महत्या के मामले में ग्राम प्रधान नवनीत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और शादी का झांसा देकर शोषण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को युवती के पास से बरामद मोबाइल की काल डिटेल्स और मैसेज से आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। पुलिस आरोपित के खिलाफ साक्ष्यों का संकलन कर उसके आधार पर कार्रवाई करेगी। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान नवनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। किशोरी की मां के मुताबिक करीब डेढ़ साल से ग्राम प्रधान बेटी को शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। बेटी कुछ दिन से शादी का दबाव बना रही थी। इस पर ग्राम प्रधान ने मना कर दिया। बेटी को धमकी दी थी। इससे आहत होकर बेटी ने आत्महत्या क...