फतेहपुर, जून 10 -- खागा। सोशल मीडिया पर युवती के अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने के एक मामले में पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली अन्तर्गत माझिलगांव चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी युवक से दोस्ती के बाद युवक ने धोखे से उसकी फोटो और वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया युवती ने जब यह बात परिजनों को बताई तो घर में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक लवकुश सिंह पुत्र तेजबली निवासी अकिलपुर ऐराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...