कानपुर, अक्टूबर 27 -- सरसौल। महाराजपुर में सोशल एप रांगलाइफ पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली 28 वर्षीय युवती की फोटो और वीडियो एडिट कर अश्लील बनाने के बाद आरोपित ने उसे वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांगी। जिस पर पीड़िता ने युवक के बैंक खाते में पांच लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद भी युवक के लगातार धमकाने पर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ महाराजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महाराजपुर निवासी 28 वर्षीय युवती के अनुसार वह रांगलाइफ सोशल एप पर लाइव स्ट्रीमिंग करती है। युवती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी चांद बादशाह उर्फ तनवीर उर्फ दानिश से दोस्ती हो गई। चांद बादशाह बातचीत करने लगा और गेमिंग के एप क्वाइंस भेजने लगा। दोनो में दोस्ती हो गई। युवती का आरोप है कि आरोपित चांद बादशाह ने उसकी लाइव स्ट्रीमिंग की फोटो और वीडियो अपने मोबाइ...