बरेली, नवम्बर 13 -- युवती ने शादी से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी थी। बारादरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बारादरी थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बदायूं के दातागंज निवासी अमरजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान उसने अपने दोस्तों राजेन्द्र, परवेन्द्र और बीडीओ के साथ मिलकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी। युवती ने जब उससे शादी करने से इंकार कर दिया तो अमरजीत दबाव बनाने लगा। उसने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। चारों आरोपियों के खिलाफ पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बारादरी पुलिस ने मुख्य आरोपी अमरजीत को संजयनगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में...