अमरोहा, अगस्त 5 -- युवती का हाथ पकड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी व मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी ग्रामीण सोमवार सुबह घर पर सोया हुआ था। आरोप के मुताबिक इस दौरान गांव निवासी एक युवक आया व उसकी बेटी का हाथ पकड़ लिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद मारपीट व पथराव हो गया। मारपीट में दयाशंकर, उसका भाई नरेंद्र, पुत्री मोनिका व रोनिका घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र व अमित भी घायल हुए। दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे व एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट के मामले की तहरीर मिली है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गय...