कानपुर, जनवरी 27 -- कल्याणपुर। पनकी निवासी महिला के मुताबिक सोमवार दोपहर वह 20 वर्षीय बेटी के साथ नहर किनारे कंडे बना रही थी। तभी बेटे के साथ वहां पहुंचा इलाके का बुजुर्ग दीपू चौहान उनके साथ अभद्रता करने लगा। बुजुर्ग ने उनकी बेटी का हाथ पकड़कर उसे खींच लिया। विरोध करने पर आरोपित ने बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीचबचाव कर रही बेटी के डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। घायल युवती को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। दो लोग घायल हैं। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...