देवघर, जून 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के एक गांव से बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवती का अश्लील वीडियो एक फर्जी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रविवार को साइबर थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता द्वारा साइबर थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्नान के दौरान का उसका वीडियो चोरी-छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। यह वीडियो एक फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से अपलोड किया गया, जिससे उसकी निजता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत आघात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके सामाजिक प्रभाव भी सामने आने लगे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड...