शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के अनुसार, गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के मौसेरे साले का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान युवक ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का आश्वासन देकर करीब छह माह तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जनपद पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर के गांव भगवंतापुर निवासी नीरज है। युवती के अनुसार, वह अब गर्भवती है और जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती 24 दिसंबर को अपने परिजनों के साथ खुटार थाने पहुंची और तहरीर दी। गुरुवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...