पाकुड़, जून 11 -- हिरणपुर। थाना क्षेत्र के पाडरकोला में 19 वर्षीय युवती का शव बरामद मामले में युवती के पिता के शिकायत के आधार पर मां-बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। दिए शिकायत में पीड़ित पिता शहरकोल निवासी जिसु हांसदा ने कहा है कि उसकी बेटी सालोनी हांसदा (मृतक) बीएसके कॉलेज बरहरवा में इंटर की पढ़ाई करती थी। लेकिन करीब तीन महीना पूर्व वो पाडरकोला निवासी सोम टुडू के साथ उसके घर चली गई। सोम टुडू ने उसे विवाह करने की बात कहकर अपने घर ले गया था। लेकिन 15 दिनों से युवती ने पिता से कहा था कि उससे गलती हो गई। सोम टुडू अच्छा लड़का नहीं है ओर वो लोग मेरी हत्या भी करवा देंगे। इस बीच 7 जून की शाम को बेटी की आत्महत्या की खबर मिली। जाकर देखा तो खाट पर उसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी। गला के निचे तरफ रस्सी का दाग बना हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया...