पीलीभीत, जुलाई 18 -- जहानाबाद,संवाददाता। दो दिन पहले अप्सरा नदी में कूदी युवती का शव गुरुवार को बरामद हो गया। शव वार गांव के पास नदी किनारे मिला। युवती के परिजनों ने बगैर मुकदमा दर्ज हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया। जहानाबाद पुलिस के समझाने का असर नहीं हुआ। परिजनों ने गांव वालों के साथ खमरिया पुल पर शव रखकर बरेली हाईवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। परिजनों को समझाकर शांत किया। मौके पर ही एफआईआर की कॉपी मंगाई गई। एफआईआर होने के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती ने मंगलवार सुबह अप्सरा नदी के पुल से कूद गई थी। सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती ...